संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गयी. अंतिम दिन कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा चार अप्रैल को समाप्त होगी. 12वीं के विद्यार्थियों की अंतिम दिन साइकोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके अलावा आइसीएसइ बोर्ड के विद्यार्थियों की 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त होगी. आइसीएसइ के विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा आर्ट्स एंड क्राफ्ट विषय की होगी. वहीं 19 मार्च को सीबीएसइ के 12वीं के विद्यार्थियों की साइकोलॉजी और आइसीएसइ के विद्यार्थियों की पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है