संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से नेशनल लेवल साइबर सिक्योरिटी जागरूकता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया है. स्कूली बच्चों को साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल प्राइवेसी के प्रति जागरूक करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोर्ड की ओर से एक लिंक भी जारी किया गया है. विद्यार्थी पेंटिंग, कार्टून स्टोरीबोर्ड, रील्स, स्लोग्न राइटिंग, साइबर अवेयरनेस टेल्स, शॉर्ट अवेयरनेस वीडियो, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. नेशनल लेवल के विजेता प्रतिभागियों को नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस माह में सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है