संवाददाता, पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की जायेगी. वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को केवल एक ही दिन आयोजित की जायेगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू की जायेगी. बोर्ड की ओर से जल्द ही कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी किया जायेगा. बोर्ड की ओर से जारी पत्र में प्राइवेट छात्र के लिए भी कंपार्टमेंटल परीक्षा या सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं नियमित छात्रों का आवेदन उनके संबंधित स्कूलों द्वारा ही जमा किया जायेगा. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 जून है. विद्यार्थी लेट फाइन के साथ 19 जून तक भर सकते हैं.प्रत्येक विषय के लिये देने होंगे 300 रुपये
अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय के लिए 300 रुपये जमा करने होंगे. वहीं देश से बाहर के अभ्यर्थियों को प्रति विषय एक हजार रुपये जमा करने होंगे. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को दो हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि जो छात्र वर्ष 2023-24 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और पहले या दूसरे मौके में कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर पाये थे, वे केवल निजी उम्मीदवारों के रूप में तीसरी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है