संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कंपार्टमेंटल परीक्षा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जिन्हें किसी भी विषय में रिपीट इन प्रैक्टिकल या रिपीट इन बोथ श्रेणियों में रखा गया है. उन छात्रों को सात जुलाई तक अपने स्कूल या आवंटित केंद्रों पर अपने रिजल्ट और एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी के साथ रिपोर्ट करनी होगी. सीबीएसइ की ओर से जारी नोटिस में रिपीट इन प्रैक्टिकल श्रेणी में आने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होना होगा. वहीं कक्षा 10वीं के वैसे छात्र, जो रिपीट इन थ्योरी एंड प्रैक्टिकल बोथ में आते हैं, तो उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाएं देनी होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है