23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : एक्सप्रेशन सीरीज के तहत स्कूलों में आयोजित की जायेंगी प्रतियोगिताएं

इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. एक्सप्रेशन सीरीज 2025-26 के लिए विद्यार्थियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है.

-एक्सप्रेशन सीरीज के तहत 28 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

संवाददाता, पटना

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एक्सप्रेशन सीरीज शुरू की है. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि एक्सप्रेशन सीरीज के तहत स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. एक्सप्रेशन सीरीज 2025-26 के लिए विद्यार्थियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी में कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. दूसरी कैटेगरी में कक्षा छह से आठवीं, तीसरी कैटेगरी में कक्षा 9वीं से 10वीं और चौथी कैटेगरी में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को रखा गया है.

4 अगस्त तक स्कूलों को भेजनी होगी प्रविष्टि

सीबीएसइ की एक्सप्रेशन सीरीज के लिए विद्यार्थियों की प्रविष्टि संबंधित स्कूल की ओर से चार अगस्त तक भेजनी होगी. एंट्री निबंध व कविताओं के रूप में होनी आवश्यक है. विद्यार्थी अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा के माध्यम में अपनी एंट्री दे सकते हैं. स्कूल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से सर्वश्रेष्ठ एक प्रविष्टि 28 जुलाई से चार अगस्त के बीच सीबीएसइ एक्सप्रेशन एप पर अपलोड की जानी आवश्यक है, जहां यह बोर्ड के रीजनल ऑफिस द्वारा जांची परखी जायेगी.

किस कैटेगरी को मिला कौन सा टॉपिक

कैटेगरी- टॉपिक

कैटेगरी 1- वह कौशल जो मुझे सबसे अलग बनाता है, मैं अपनी समस्याओं को कैसे हल करता हूं?

कैटेगरी 2- मेरी सीखने की रोमांचक यात्रा, योग्यता आधारित शिक्षा मुझे वास्तविक परिस्थितियों से निबटने में कैसे मदद करती है?

कैटेगरी 3- योग्यता केंद्रित शिक्षण से विकास की सशक्त दिशा, योग्यता का अर्थ सिर्फ अंकों से कहीं अधिक है.

कैटेगरी 4- मैरे कैरियर का आधार बनने वाली योग्यताएं, परीक्षाओं से परे कैरियर को आकार देती योग्यताएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel