संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से स्कूली बच्चों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आइआइटी बॉम्बे के सहयोग से यूरेका जूनियर 2025 बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूली बच्चे 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रे्शन करा सकते हैं. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवीन विचार पैदा करना और उन्हें बिजनेस मॉडल बनाने के लिए प्रेरित करना है. यह प्रतियोगिता कक्षा छठ से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए है. इसमें विद्यार्थियों को अपनी उद्यमशीलता की यात्रा को तेज करने और अपने विचारों को व्यवहार्य व्यवसाय मॉडल में बदलने का अवसर मिलता है. प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की जायेगी. जोनल राउंड, बिजनेस मॉडल राउंड और पिच राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है