27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : अब 10वीं में दो बार होगा बोर्ड एग्जाम, इसी माह जारी होगी गाइडलाइंस

सीबीएसइ रिजल्ट देने के बाद दो बार बोर्ड एग्जाम की पॉलिसी को अंतिम रूप देने में जुट गया है.

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ स्कूलों में नये सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी है. नये सिलेबस के अनुसार स्कूलों को पढ़ाई करानी है. वहीं, 10वीं में गये स्टूडेंट्स को भी नये नियम से अवगत कराने के लिए सीबीएसइ ने स्कूलों से कहा है. सीबीएसइ रिजल्ट देने के बाद दो बार बोर्ड एग्जाम की पॉलिसी को अंतिम रूप देने में जुट गया है. अगले साल 2026 में 10वीं में दो बार बोर्ड एग्जाम की गाइडलाइंस 10 दिनों में जारी हो जायेगी. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो मई के अंत तक गाइडलाइन जारी कर दी जायेगी. नयी व्यवस्था के तहत छात्र दो बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इस समय जो स्टूडेंट्स 10वीं क्लास में आये हैं, वे 2026 में जब बोर्ड एग्जाम देंगे, तो उनके पास दो बार परीक्षा में बैठने का मौका रहेगा. 2025 की परीक्षा में जहां 10वीं में 24.12 लाख रजिस्टर्ड थे, वहीं 2026 में 26.60 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है.

पहला राउंड 17 फरवरी से शुरू

दो बार बोर्ड एग्जाम को लेकर जो ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की थी, उसमें 2026 में होने वाली 10वीं की परीक्षा का पहला राउंड 17 फरवरी से शुरू होकर छह मार्च तक होने की सिफारिश की गयी थी. वहीं, दूसरे राउंड की बोर्ड परीक्षा पांच मई से 20 मई तक आयोजित करने की बात कही गयी है. दोनों राउंड की परीक्षा के लिए कुल 34 दिन का समय रखा गया है. पहले राउंड की परीक्षा के लिए 18 दिन और दूसरे राउंड के लिए 16 दिन का समय रखा गया है. दोनों परीक्षाओं में पूरा सिलेबस आयेगा. 10वीं में स्टूडेंट्स लिखित परीक्षा तो दो बार दे सकेंगे, लेकिन प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट एक ही बार होगा. जेइइ मेन की तरह बेस्ट स्कोर माना जायेगा.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी का मिलेगा और मौका

माना जा रहा है कि इससे छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा और उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने का अवसर भी मिलेगा. साथ ही, बेहतर स्कोर लाने का मौका भी रहेगा. यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी 2020) के तहत किया जा रहा है, जिसमें लचीली और मूल्यांकन-केंद्रित शिक्षा प्रणाली की बात कही गयी है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कदम छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel