संवाददाता, पटना
सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए ऑयल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने कहा है स्कूल में ऑयल बोर्ड लगाएं, ताकि बच्चे ज्यादा तेल वाले खाने से होने वाले नुकसान के बारे में जान सकें. मौजूदा दौर में बच्चे ज्यादा तला-भुना खाना खाते हैं और शारीरिक गतिविधियां बहुत कम करते हैं. इससे बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में मोटापे से परेशान लोगों की संख्या 2021 में 18 करोड़ थी, जो 2050 तक 45 करोड़ तक पहुंच सकती है. इसलिए स्कूलों में बच्चों को संतुलित आहार, कम तेल वाला खाना और एक्टिव लाइफस्टाइल के बारे में सिखाया जायेगा. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि स्कूली बच्चों को तेल से होने वाले नुकसान और नियमित एक्सरसाइज को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गयी है, ताकि बचपन से ही बच्चे सेहतमंद रहने की आदत सीख सकें.स्कूलों में बच्चों को हेल्दी लाइफ के लिए करें जागरूक
सीबीएसइ ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अपने विद्यार्थियों और स्टाफ को तेल वाले खाने के नुकसान और सेहतमंद जीवनशैली के बारे में जागरूक करें. इसके लिए स्कूल को विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. स्कूलों के कैफेटेरिया, लॉबी, मीटिंग रूम जैसी सार्वजनिक जगहों पर ऑयल बोर्ड या पोस्टर (डिजिटल प्रिंट) लगाये जायेंगे, ताकि बच्चे और स्टाफ यह समझ सकें कि ज्यादा तेल वाला खाना सेहत के लिए हानिकारक है. इसके साथ ही स्कूल अपनी स्टेशनरी, जैसे-लेटरहेड, लिफाफे, नोटपैड आदि पर स्वास्थ्य संबंधी संदेश प्रिंट करें. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों को फल, सब्जियां और कम फैट वाला खाना खाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. मीठे और बहुत ज्यादा तले हुए स्नैक्स की मात्रा कम करें. इसके अलावा, बच्चों को सीढ़ियां चढ़ने, छोटे व्यायाम ब्रेक लेने और पैदल चलने जैसी एक्टिविटी करने के बारे में भी जागरूक किया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है