27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को आइडिया लैब और इंक्यूबेशन सेंटर का कराया जायेगा एक्सपोजर भ्रमण

व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग कॉलेज के आइडिया लैब और इनक्यूबेशन सेंटर में एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से स्कूली बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) डोमेन में नवाचार, डिजाइन सोच और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग कॉलेज के आइडिया लैब और इनक्यूबेशन सेंटर में एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा. इसके साथ ही कक्षा आठवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को स्टार्टअप का समर्थन करने और नवाचार और उद्यमिता के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण कराया जायेगा. सीबीएसइ ने स्कूलों को इस संबंध में निर्देशित किया है. जिले के बच्चों को इन जगहों पर एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा. बच्चों को एक्सपोजर विजिट के तहत नये प्रयोग और तकनीक से अवगत कराया जायेगा. इसके साथ ही इन लैब में बच्चों को काम करने का मौका भी मिलेगा. सीबीएसइ ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने देश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में (आइडिया डेवलपमेंट, इवेल्यूएशन एंड एप्लीकेशन) लैब्स की स्थापना की है. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि बोर्ड की ओर से 305 संस्थाओं की सूची जारी करते हुए सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एनइपी 2020 के तहत सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों को इन लैब में एक्सपोजर विजिट आयोजित कराया जाये. सीबीएसइ से संबद्ध स्कूल नजदीक के एआइसीटीइ आइडिया लैब्स और अटल इन्कयूबेशन सेंटर (एआइसी) के साथ समन्वय कर इस पहल का लाभ उठायेंगे. गर्मी की छुट्टी या अन्य समय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए भ्रमण की व्यवस्था करने को कहा गया है. बोर्ड का लक्ष्य विद्यार्थियों को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों, नवाचार तकनीकों और उभरती प्रौद्योगिकियों से परिचित कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel