26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसइ : वर्ष 2026 में 10वीं में दो बार परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी

सीबीएसइ ने वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है.

-सभी विद्यार्थियों को पहली परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य

-पहली परीक्षा फरवरी के मध्य में होगी शुरू

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ ने वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत प्रत्येक छात्र किसी भी शैक्षणिक वर्ष में अधिकतम दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं. एक बार मुख्य परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है. वहीं इच्छानुसार विद्यार्थी दूसरी बार बेहतर प्रदर्शन के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि सभी विद्यार्थियों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. पहली परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी तीन विषयों में प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अनुमति दी जायेगी. वहीं पहली परीक्षा में यदि को छात्र तीन या अधिक विषयों में शामिल नहीं होता है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. ऐसे छात्रों को आवश्यक पुनरावृत्ति श्रेणी में रखा जायेगा और वे अगले साल फरवरी के महीने में होने वाली मुख्य परीक्षा में ही शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जिन छात्रों का पहली परीक्षा में परिणाम कंपार्टमेंट है, ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी के तहत दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी.

स्पोर्ट्स गतिविधि में शामिल विद्यार्थियों को दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति

स्पोर्ट्स गतिविधि में शामिल छात्रों को उन विषयों में दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी जिनकी परीक्षाएं उनके खेल आयोजन की तिथि से मैच करती होंगी. वहीं विंटर बाउंड स्कूलों के छात्र प्रस्तावित विषयों में पहली परीक्षा या दूसरी परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके साथ ही सीडब्ल्यूएसएन उम्मीदवारों को दी जाने वाली सुविधाएं पहली और दूसरी परीक्षाओं में भी दी जायेगी. बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि मुख्य परीक्षाओं से पहले केवल एक बार आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा. पहली मुख्य परीक्षा फरवरी के मध्य में आयोजित की जायेगी. वहीं दूसरी परीक्षा मई में आयोजित की जायेगी. प्रथम परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में जारी किया जायेगा और द्वितीय परीक्षा का परिणाम जून माह में जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel