-दो बार आयोजित होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा और स्कूल डेवलपमेंट पर होगी चर्चा
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से तीन और चार जुलाई को शहर में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. बोर्ड की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में दो बार आयोजित होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा के नियमों पर चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही स्कूल डेवलपमेंट को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया जायेगा. बोर्ड की ओर से यह सम्मेलन ज्ञान भवन में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में सभी स्कूल के प्राचार्य शामिल होंगे. सम्मेलन में सीबीएसइ के चेयरमैन राहुल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. विभिन्न राज्यों में स्टेम विषयों के अध्ययन अध्यापन के तरीके को अपनाने में भी मदद मिलेगी. खास बात यह है कि इसमें स्टेम शिक्षा पर सितंबर माह में आयोजित होने वाली सम्मेलन के बारे में प्राचार्यों और शिक्षकों को बताया जायेगा. इस सम्मेलन में वैज्ञानिक दृष्टि को और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भी स्कूलों को दिशा-निर्देश दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है