सदाकत आश्रम में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि कांग्रेस देश में सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आबादी के मुताबिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने एवं जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार का रवैया ढुलमुल है. सदाकत आश्रम में सोमवार को आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही समाज के निचले पायदान के लोगों के अधिकारों की लड़ाई मुखरता के साथ लड़ रही है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर 65 फीसदी किया जाये. साथ ही उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जमीनी स्तर काम कांग्रेस पार्टी ही कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में संविधान और लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कमर कस लिया है. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बिहार प्रदेश के सह प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ देश की मजबूत आवाज है कांग्रेस पार्टी है. समाज के ऐसे वंचित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से समर्पित है. कार्यक्रम का आयोजन अति पिछड़ा विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाई कुंदन गुप्ता एवं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक राज कुमार शर्मा ने किया. बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधान मंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती से मीडिया के सभी स्वरूपों में अपनी उपस्थिति को संचालित करेगी. इसको लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया की टीम को मजबूत और चुस्त दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. बिहार कांग्रेस की नजर बिहार के प्रत्येक हिस्से में घटित घटनाओं पर है, जिससे बिहार की आम जनता त्रस्त है और उसे वो मीडिया के माध्यम से आवाज देने का काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है