संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को केंद्रीयकृत किचेन के जरिये मध्याह्न भोजन कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बच्चों को मध्याह्न भोजन देने के लिए केंद्रीयकृत किचेन शेड तैयार किया जा रहा है. पहले फेज में जिले के पांच प्रखंडों में केंद्रीयकृत किचेन तैयार करने के लिए एजेंसी भी बहाल कर ली गयी है. अगले माह से बख्तियारपुर, मोकामा, विक्रम, मनेर और पालीगंज प्रखंड से केंद्रीयकृत किचेन की शुरुआत की जायेगी.प्रत्येक प्रखंड में दो एजेंसी होंगे बहाल
जिले में कुल 23 प्रखंड है. वर्तमान मध्याह्न भोजन बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में दो-दो एजेंसियां बहाल की जायेंगी. जो प्रखंड बड़ा होगा, उसके हिसाब से दो से अधिक एजेंसियां बहाल की जायेंगी. यदि बख्तियारपुर, मोकामा, बिक्रम, मनेर और पालीगंज में यह योजना सफल रही, तो अन्य प्रखंडों में इसकी शुरुआत की जायेगी. फिलहाल इन पांच प्रखंडों में अगस्त के दूसरे सप्ताह तक केंद्रीयकृत किचन शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है