पटना. बिहार के लिए एक गौरवपूर्ण खबर है.नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बांका जिले का चानन और भागलपुर जिले का सबौर प्रखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्वी भारत के जोन-6 में शीर्ष स्थान हासिल किया है.यह रैंकिंग आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम (एबीपी ) के तहत जारी की गयी है, जिसका उद्देश्य देश के पिछड़े प्रखंडों में प्रशासनिक सुधार और आम नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में बेहतरी लाना है.देशभर के 329 जिलों के 500 पिछड़े प्रखंडों में की गई इस मूल्यांकन प्रक्रिया में चानन और सबौर की उत्कृष्ट प्रगति ने बिहार को नई पहचान दिलायी है.नीति आयोग के अनुसार, सभी प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों में उत्कृष्ट सुधार के आधार पर इन प्रखंडों को चुना गया है.आयोग के इस योजना के तहत बिहार के 60 पिछड़े प्रखंडों को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है