23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज,अररिया, पूर्णिया और सुपौल में आंधी-पानी के आसार

किशनगंज,अररिया, पूर्णिया और सुपौल में आंधी-पानी के आसार

मौसम में अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में बदलाव की संभावनाएं है. किशनगंज,अररिया, पूर्णिया और सुपौल में आंधी-पानी के आसार हैं. वहीं सरकार ने लू पीडि़त मरीजों को एसी वाले एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. साथ ही सभी एंबुलेंस में एसी व आवश्यक दवाओं काे भी रखने का निर्देश दिया गया है.

संवाददाता,पटना

मंगलवार को पश्चिमी हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं. बिहार से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इन मौसमी घटनाओं के संयुक्त प्रभाव से बिहार में अगले तीन-चार दिन मौसमी उथल-पुथल होने की आशंका है. आठ अप्रैल को राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के कुछ इलाकों में आंधी-पानी और वज्रपात की स्थिति बन सकती है. इस दौरान अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार खासतौर पर किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल पर मौसमी चेतावनी जारी की गयी है. खासतौर पर तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात से सचेत किया गया है. इन मौसमी घटनाओं का पूरे राज्य पर असर पड़ने की संभावना है. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 48 घंटे में बिहार के अधिकतर क्षेत्रों के उच्चतम तापमान में अधिकतम तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. नौ अप्रैल को पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर ओला वृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गयी है.

इधर पिछले 24 घंटे में उच्चतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी दर्ज की है. केवल डेहरी में उच्चतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर है. शेष जिलो में पारा 40 डिग्री से काफी कम आ गया है.

लू पीडि़त मरीजों को एसी वाले एंबुलेंस से लाया जायेगा अस्पताल में

राज्य में लू के प्रकोप से बचाव की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि लू पीड़ित मरीजों को वातानुकूलित (एसी) एंबुलेंसों में इलाज के लिए अस्पताल लाया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने सभी एंबुलेंसों में एसी को ठीक करने और उसमें आवश्क दवाएं रखने का निर्देश दिया गया है.

मरीजों को अस्पताल लाने के लिए दो प्रकार के डायल 102 एम्बुलेंस बेडे में शामिल हैं. इनमें 777 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तथा 562 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जल्द ही 440 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस 102 में शामिल किया जा रहे हैं. एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के द्वारा राज्य के गंभीर मरीजों को उच्चतर स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए रेफरल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. राज्य के सभी 38 जिलों में 102 एडवांस लाइफ सपोर्टेड एम्बुलेंस की सुविधा मरीजों को मिल रही है. राज्य के सभी मरीजों को 102 एम्बुलेंस सेवा मुफ्त में उपलब्ध करायी जा रही है. अभी तक कुल 11 लाख से ज्यादा लोगों ने राज्य में 102 एम्बुलेंस का लाभ लिया है. इसमें नौ लाख गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel