Chandan Mishra Murder Case: पटना में दिनदहाड़े हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है. इस चर्चित शूटआउट केस में पटना पुलिस ने पांच शूटर्स की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, गैंग का लीडर तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ है, जो पहले पटना के इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र रह चुका है और इन दिनों फुलवारी शरीफ में जमीन कारोबार की आड़ में एक्टिव था. पुलिस को शक है कि चंदन की हत्या ‘सुपारी किलिंग’ का हिस्सा है.
कैसे सामने आया ‘बादशाह’ का नाम?
गौरतलब है कि तौसीफ की पहचान CCTV फुटेज से हुई है. घटना के वक्त वह सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में था और टोपी नहीं पहनी थी. पुलिस के मुताबिक, तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्याएं करता है. फुलवारी शरीफ इलाके से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी समेत सभी को पकड़ लिया जाएगा.
कौन था चंदन मिश्रा?
हत्या का शिकार बना चंदन मिश्रा मूलतः बक्सर का रहने वाला था. वह चर्चित अपराधी मंटू मिश्रा का बेटा था और खुद भी एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. पैरोल पर छूटा चंदन इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था, जहां गुरुवार को उसे गोलियों से भून दिया गया. चंदन का नाम 14 साल पुराने राजेंद्र केसरी हत्याकांड में भी सामने आ चुका है.
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
पटना पुलिस फिलहाल पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दे रही है. तौसीफ के चार साथियों की भी पहचान कर ली गई है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. एक विशेष टीम फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है.
Also Read: बिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड