22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना का बादशाह निकला चंदन मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच शूटरों को किया ट्रेस

Chandan Mishra Murder Case: पटना में चंदन मिश्रा मर्डर केस ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड वही युवक है जिसे लोग 'बादशाह' नाम से जानते हैं. उसने पेशेवर शूटर्स के जरिये दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिलवाया.

Chandan Mishra Murder Case: पटना में दिनदहाड़े हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है. इस चर्चित शूटआउट केस में पटना पुलिस ने पांच शूटर्स की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, गैंग का लीडर तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ है, जो पहले पटना के इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र रह चुका है और इन दिनों फुलवारी शरीफ में जमीन कारोबार की आड़ में एक्टिव था. पुलिस को शक है कि चंदन की हत्या ‘सुपारी किलिंग’ का हिस्सा है.

कैसे सामने आया ‘बादशाह’ का नाम?

गौरतलब है कि तौसीफ की पहचान CCTV फुटेज से हुई है. घटना के वक्त वह सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में था और टोपी नहीं पहनी थी. पुलिस के मुताबिक, तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्याएं करता है. फुलवारी शरीफ इलाके से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी समेत सभी को पकड़ लिया जाएगा.

कौन था चंदन मिश्रा?

हत्या का शिकार बना चंदन मिश्रा मूलतः बक्सर का रहने वाला था. वह चर्चित अपराधी मंटू मिश्रा का बेटा था और खुद भी एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. पैरोल पर छूटा चंदन इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था, जहां गुरुवार को उसे गोलियों से भून दिया गया. चंदन का नाम 14 साल पुराने राजेंद्र केसरी हत्याकांड में भी सामने आ चुका है.

पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

पटना पुलिस फिलहाल पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दे रही है. तौसीफ के चार साथियों की भी पहचान कर ली गई है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. एक विशेष टीम फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है.

Also Readबिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel