संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून 2025 सत्र के लिए सीएसआइआर यूजीसी नेट की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है. पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई को कई पालियों में आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब 28 जुलाई को परीक्षा होगी. एनटीए का यह निर्णय कई उम्मीदवारों द्वारा 26 और 27 जुलाई को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीइटी) 2024 और सीएसआइआर-यूजीसी नेट 2025 की तिथियों के टकराव को लेकर उठाये गये मुद्दे के बाद आया है. एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उम्मीदवारों के हित में सीएसआइआर यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा एक ही दिन में, केवल 28 जुलाई को आयोजित की जायेगी. एनटीए ने यह भी बताया कि उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर के बारे में जानकारी एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से प्राप्त होगी, जो वेबसाइट पर परीक्षा से आठ से 10 दिन पहले जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है