संवाददाता, पटनाइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने इस साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है. मुख्य परीक्षा में कुल 155 की जगह 145 प्रश्न होंगे. इस बार क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में मार्क्स घटा कर 30 कर दिये गये हैं. पहले 35 मार्क्स थे. वहीं, रीजनिंग एबिलिटी के अंक बढ़ा कर 40 कर दिये गये हैं. कुल मिला कर सवालों की संख्या वही है, पर उनका वेटेज बदला है. आइबीपीएस पीओ परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 21 जुलाई तक चलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.
आइबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम में नये बदलाव
आइबीपीएस पीओ मेंस में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन के सवाल घटा कर 40 कर दिये गये हैं. पहले 45 सवाल होते थे. इसके साथ समय भी घटा कर 50 मिनट कर दिया गया है. जेनरल, इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस सेक्शन में अब 50 अंक के सिर्फ 35 सवाल होंगे. परीक्षा का समय भी 2024 के 35 मिनट से घटा कर 25 मिनट कर दिया गया है. वहीं, डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के मार्क्स 60 से घटाकर 50 कर दिये गये हैं. कुल मिलाकर मेंस एग्जाम में अब 145 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. पहले 155 सवाल होते थे. परीक्षा अब 160 मिनट की होगी. पहले 180 मिनट की होती थी.प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पदों पर वैकेंसी, परीक्षा 17 से 24 अगस्त तक:
11 राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. आइबीपीएस की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में होगी. इसका प्रीलिम्स एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त को होगा, जबकि मेंस नवंबर, 2025 में होगा. इस बार स्टूडेंट्स को अगस्त 2025 में प्री-एग्जाम ट्रेनिंग आयोजित की जायेगी. इसी महीने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा और फिर अगस्त के ही भीतर प्रीलिम्स परीक्षा करवाई जायेगी. प्रीलिम्स का रिजल्ट सितंबर, 2025 में घोषित किया जायेगा. इसके बाद मेंस के लिए एडमिट कार्ड सितंबर या अक्तूबर में जारी होगा. मुख्य परीक्षा अक्तूबर, 2025 में होगा. मेंस का रिजल्ट नवंबर, 2025 में आयेगा. इसके बाद इंटरव्यू राउंड दिसंबर, 2025 से जनवरी, 2026 के बीच आयोजित किया जायेगा. अंत में प्रोविजनल अलॉटमेंट जनवरी या फरवरी, 2026 में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है