27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

36 साल बाद हाउस ऑफ वेराइटी में होगा चार्ली चैपलिन उत्सव

हर साल 16 अप्रैल को विश्व-सिनेमा के महान हास्य अभिनेता चार्ली चैपलिन का जन्म उत्सव मनाया जाता है. उनकी याद में 16, 17 और 18 अप्रैल को सिने सोसाइटी और हाउस ऑफ वेराइटी संयुक्त रूप से चार्ली चैपलिन उत्सव मनाया जायेगा. इस मौके पर चार्ली चैपलिन के काम पर चर्चा और विमर्श तो होगा ही, उनकी प्रसिद्ध फिल्में भी दिखायी जायेंगी.

हाउस ऑफ वेराइटी में तीन दिनों तक चार्ली चैपलिन उत्सव पटना. विश्व-सिनेमा के महान अभिनेता और हास्य का पर्याय चार्ली चैपलिन ने पूरी दुनिया पर अपनी अभिनय प्रतिभा से बेमिसाल छाप छोड़ी है. उनका जन्मदिन हर साल 16 अप्रैल को मनाया जाता है. इस बार पटना में उनकी याद में 16, 17 और 18 अप्रैल को सिने सोसाइटी, पटना और हाउस ऑफ वेराइटी संयुक्त रूप से चार्ली चैपलिन उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें चार्ली चैपलिन के काम पर चर्चा और विमर्श तो होगा ही, उनकी प्रसिद्ध फिल्में भी दिखायी जाएंगी. निर्देशक पुंज प्रकाश ने बताया कि चार्ली चैपलिन का सिनेमा विश्व-सिनेमा का धरोहर है और उनकी फिल्मों के माध्यम से तत्कालीन सामाजिक स्थितियों और वैश्विक परिदृश्य को समझने में भी मदद मिलती है. विमलेंदु ने बताया कि सिने सोसाइटी ने 1989 में चैपलिन का शताब्दी वर्ष धूम धाम से पटना में मनाया था, 36 साल बाद फिर चैपलिन के जन्मदिन से ही सोसाइटी, एक बार फिर शहर के सांस्कृतिक पटल पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है और इस बार शहर के प्रसिद्ध उद्यमी श्री सुमन कुमार, जो कि हाउस ऑफ वेराइटी के संस्थापक और रीजेंट सिनेमा के मालिक हैं, वे पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. महोत्सव के पहले दिन 16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन की प्रसिद्ध फ़िल्म द सर्कस, दूसरे दिन 17 अप्रैल को उनकी विश्व-प्रसिद्द फ़िल्म द किड दिखायी जायेगी. तीसरे और आखिरी दिन 18 अप्रैल को 1991 में चैपलिन नामक फिल्म का प्रदर्शन होगा. यह फिल्म इसलिए ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि यह चार्ली चैपलिन के जीवन और अभिनय से इतर उनकी विविध प्रतिभा रचनाकर्म पर आधारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel