प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मसौढ़ी थाना के दरियापुर गांव के स्वर्गीय सुरेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी से रिवॉल्वर का लाइसेंस दिलवाने के नाम पर 60 हजार 500 रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. ज्योति कुमारी ने थाना के भदौरा गांव के लक्ष्मण पांडेय व उसके सहयोगी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ज्योति कुमारी ने कहा है कि सुरक्षा के ख्याल से रिवॉल्वर का लाइसेंस लेने के लिये अपने लोगों से संपर्क की.इसी दौरान उसकी मुलाकात लक्ष्मण पांडेय से हुई. आरोप है कि लक्ष्मण पांडेय ने उसे रिवॉल्वर का लाइसेंस दिलवाने के लिए खुद को रकम देने की सलाह दी. आरोप है कि ज्योति ने बीते साल 25 नवंबर को उसे पे फोन से दस हजार और फिर 12 दिसंबर को उसे 50, 500 रुपए ऑनलाइन लक्ष्मण पांडेय को हस्तांतरण किया. आरोप है कि कई माह बीत जाने के बावजूद आरोपित ने न तो उसे लाइसेंसी रिवॉल्वर दिलाया और न ही उसकी रकम लौटायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है