25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने ठगे आठ लाख रुपये

patna news: पटना सिटी. साइबर बदमाशों ने नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन आठ लाख रुपये की ठगी कर ली है.

पटना सिटी. साइबर बदमाशों ने नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन आठ लाख रुपये की ठगी कर ली है. पीड़िता खाजेकलां थाना के लोहा पुल निवासी गुड़िया कुमारी ने इसकी शिकायत खाजेकलां थाना में दर्ज करायी है. पुलिस को बताया है कि जॉब का झांसा देकर ऑनलाइन कागजात मंगाया और बैंक खाता खुलवाया. माही नामक एक लड़की लगातार संपर्क में थी. बदमाशों ने कई तरह की बातों में उलझा कर खाते से आठ लाख रुपये की निकासी कर ली. मामला उस समय प्रकाश में आया जब बैंक प्रबंधक ने फोन कर बताया कि खाते से आठ लाख रुपये का लेन देन हुआ है. दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र में भी गया निवासी अलमास साइबर अपराध के शिकार हो गया. पुलिस को बताया है कि वह मां का उपचार कुम्हरार स्थित निजी उपचार केंद्र में करा रहे हैं. पैसे की जरूरत होने पर समीप के एटीएम से रुपये निकालने गये थे. इस दौरा एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. वहां उपलब्ध नंबर पर कॉल करने पर बताया कि समीप के दूसरे एटीएम से गार्ड को बुला लीजिए. बाद में पता चला कि खाते से 25 हजार रुपये की निकासी हो गयी है.

घर में घुस बदमाशों ने की मारपीट व तीन राउंड फायरिंग

दानापुर. मंगलवार को देर शाम थाना क्षेत्र के गभतल बांके लाल गली निवासी निरोध शर्मा के घर पर आधा दर्जन बदमाशों ने चढ़ा कर मारपीट किया. दो लोग जख्मी हो गये हैं. बदमाशों ने जान मारने की धमकी देते हुए तीन राउंड फायरिंग करते हुए भाग गये. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पंहुचा कर छानबीन करने में जुट गई है. इस घटना के बाद निरोध शर्मा के परिजनों डर हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पीड़ित से लिखित आवेदन देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel