28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुस्तक मेले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक महोत्सव का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया और दो हैंगर में लगे पुस्तक स्टॉल पर किताबों को भी देखा

संवाददाता, पटना

गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक महोत्सव का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया और दो हैंगर में लगे पुस्तक स्टॉल पर किताबों को भी देखा. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा आयोजित यह पुस्तक मेला 27 मार्च तक चलेगा. पुस्तक मेले में सभी लोगों के लिए इंट्री फ्री रखी गयी है. इस अवसर पर एनबीटी के अध्यक्ष मिलिंद सुधाकर मराठे ने मुख्यमंत्री को शॉल और पुस्तकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक भी मौजूद रहे. पुस्तक महोत्सव की गतिविधियों के तहत चिल्ड्रन कॉर्नर में बच्चों के लिए बिहार दिवस थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही योग और नालंदा के पुनर्निर्माण पर कार्यशालाएं भी आयोजित की गयीं. पुस्तक महोत्सव में देश भर के 100 से अधिक प्रमुख प्रकाशकों ने 300 स्टॉलों के माध्यम से अपने बहुमूल्य और नये संग्रह को प्रदर्शित किया. पुस्तक मेले में शनिवार को लोगों ने किताबों की दुनिया की सैर करते हुए अपनी पंसद की पुस्तकों की खरीदारी की. शनिवार को प्रभात प्रकाश के स्टॉल पर लोगों की अधिक भीड़ दिखी. यहां लोगों ने पत्रकार सुबोध नंदन द्वारा लिखित बिहार के पर्व त्योहार और खान-पान, बिहार के पर्यटन स्थल और सांंस्कृतिक धरोहर, बिहार के मेले और बिहार के ऐतिहासिक गुरुद्वारे किताब की खरीदारी की. निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि आने वाले दिनों में लोगों के लिए कई रचनात्मक और बौद्धिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel