डिजिटल माध्यम से सीखना और क्षमता विकसित करना समय की मांग : मीणा
संवाददाता,पटना
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए डिजिटल माध्यम से सीखना और क्षमता विकसित करना समय की मांग है.डिजिटल लर्निंग से प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाया जा सकता है. शुक्रवार को श्री मीणा,सामान्य प्रशासन विभाग,बिहार प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (बिपार्ड ) और मिशन कर्मयोगी भारत द्वारा आयोजित ‘बिहार लर्निंग वीक’ की शुरुआत करने के बाद उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे.यह कार्यक्रम 17 जुलाई तक चलेगा.इस सप्ताह आइजीओटी मिशन कर्मयोगी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी प्रतिदिन चार घंटे प्रशिक्षण में लेंगे.साथ ही, प्रतिदिन दोपहर दो बजे विशेषज्ञों द्वारा विषय आधारित वेबीनार का आयोजन किया जायेगा. इस वीक के पहले दिन हेल्थ सिस्टम्स रिसर्च एंड पॉलिसी के ग्लोबल डायरेक्टर मौलिक चोकसी ने स्वास्थ्य प्रणालियों की बेहतर समझ को लेकर जानकारी दी.आने वाले दिनों में सेवा भाव, कृषि नीति, आधारभूत संरचना, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वेबीनार आयोजित किये जायेंगे. मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर और सचिव रचना पाटिल भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है