24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवारीशरीफ में करेंट लगने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में सोमवार की सुबह करेंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. आस पास के लोगों ने बताया कि प्रखंड स्थित पीएचसी के सामने खड़ी ट्रक में बिजली प्रवाहित हो रही थी. बच्चे ने जैसे ही उसे छूआ वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

फुलवारीशरीफ. राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में सोमवार की सुबह करेंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. आस पास के लोगों ने बताया कि प्रखंड स्थित पीएचसी के सामने खड़ी ट्रक में बिजली प्रवाहित हो रही थी. बच्चे ने जैसे ही उसे छूआ वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 11 वर्षीय मुंतजीर के रुप में हुई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आधा घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया.

पुलिस के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रक ने पीएचसी के सामने 440 बोल्ट के बिजली के खंभे को टक्कर मार दी. जिसके कारण प्रवाहित बिजली ट्रक में भी आने लगी. मुंतजीर ने उस ट्रक को स्पर्श किया तो बिजली का जोरदार झटका लगा. लोग कुछ समझते इससे पहले ही किशोर की मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मूल रूप से अररिया का रहने वाला मोहम्मद आलम अपने बच्चों के साथ आदर्श नगर रोड नंबर 2 में किराया के मकान में रहकर मजदूरी करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के 1 घंटे के बाद पुलिस के साथ कनीय अभियंता विजय मालाकार घटनास्थल पर पहुंचे. कनिया अभियंता के बयान पर ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel