संवाददाता, पटना
संत माइकल हाइस्कूल की ओर से गुरुवार को 15वां संत इग्नेशियस ऑफ लोयोला इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शहर के 14 विभिन्न स्कूलों के 350 से अधिक विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन जल संसाधन विभाग के यशपाल मीणा और संत माइकल हाइस्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि यशपाल मीणा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल की सच्ची भावना को अपनाने, खेल भावना को बनाये रखने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. पहले दिन सात क्वालिफाइ मैच खेले गये. शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल औ सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है