लाइफ रिपोर्टर @ पटना ‘प्रांगण’ और ‘फोक जलवा कथक क्लासेज’ के संयुक्त सहयोग से प्रेमचंद रंगशाला में शुक्रवार को ‘नृत्य संध्या’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक कुमार विश्वास, प्रांगण के अध्यक्ष मधुरेश शरण,सचिव अभय सिन्हा, नीलेश्वर मिश्रा, सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा ने किया. उद्घाटन के दौरान पद्मश्री अशोक विश्वास ने कहा कि आज के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं. मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका अर्पिता घोष, पटना रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार, बच्चे व उनके अभिभावक काफी संख्या में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का मंच संचालन रितिका चक्रवर्ती ने किया. प्रस्तुतियों ने बांधा समां : कार्यक्रम की शुरुआत ओम प्रकाश के गणेश वंदना से हुई. जिसके बाद आरती स्वीकार करो जगदंबे मां मेरी आरती की श्यामली और समूह ने की. लावणी नृत्य अप्सरा आली की प्रस्तुति ऐश्वर्या और समूह ने की. अद्विक, आदित्य और अमन ने मुखौटा नृत्य टिकवा जब-जब, कजरी आरे रामा, गीत राग मलकौंस, राजस्थानी नृत्य पधारो म्हारे देश, फिल्मी नृत्य, गुजराती नृत्य असवार रे, बांग्ला नृत्य, चौमासा झूमर नृत्य (सावन आया) जैसे प्रस्तुति देकर समां बांधा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है