-गर्मी छुट्टी के बाद पहली शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
फोटो है….
संवाददाता, पटना
गर्मी छुट्टी के बाद शनिवार को सरकारी स्कूलों में पहली शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस अवसर पर शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टी के दौरान बच्चों को दिये गये होमवर्क के रिपोर्ट कार्ड को अभिभावकों को दिखाया. इसके साथ ही होमवर्क में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 विद्यार्थियों के नाम बोर्ड पर अंकित कर उन्हें सम्मानित किया. अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में अभिभावकों को बच्चों की कमजोरियों से अवगत कराते हुए उसे दूर करने के लिए प्रेरित किया. जिन बच्चों ने होमवर्क पूरा नहीं किया था, उनके अभिभावकों से कारण पूछा और उन्हें बच्चों की रुचि के अनुसार पहले पसंदीदा विषय में दिये गये होमवर्क को पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और स्कूल से बच्चों के वापस आने के बाद पढ़ाई पर बात करने के लिए प्रेरित किया. स्कूलों में संगोष्ठी ”पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम” थीम पर आयोजित की गयी. स्थानीय पटना कॉलेजिएट स्कूल में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ संगोष्ठी में शामिल हुए. वहीं सैदपुर मध्य विद्यालय में भी शिक्षकों ने बच्चों को रुटीन बनाकर घर पर प्रतिदिन कम से कम दो घंटे तक पढ़ने की सलाह दी. इसके साथ ही विद्यालय वातावरण को बेहतर बनाने, टीएलएम किट, पुस्तकों के रख-रखाव, हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत छात्रों के लिए घर में पढ़ने का एक कोना विकसित करने की सलाह दी. इसी तरह चिरैयाटांड़ मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, लोहिया नगर सहित जले के सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक संगाेष्ठी का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है