संवाददाता, पटना रंग उमंग की ओर से धूम पिचक धूम समर कैंप की शुरुआत की गयी. प्रेमचंद रंगशाला परिसर में 11 से 20 जून 2025 तक चलने वाले दस दिवसीय समर कैंप में बच्चे पेंटिंग, क्राफ्ट, लोक नृत्य और नाटक की बारीकियां सीखेंगे. कार्यशाला के पहले दिन संस्था के सचिव सत्य प्रकाश ने बच्चों को स्केचिंग, तिनके और पत्तों से आर्ट वर्क बनाना सिखाया. कार्यशाला में लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया, कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 6:30 से 9:30 तक चलेगी. कार्यशाला 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए है, यह कार्यशाला निःशुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है