संवाददाता, पटना
शहर के सरकारी स्कूलों में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग संगम कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावक भी बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मोहन ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में ‘योग संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने वाले बच्चे उत्साहित दिखे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बच्चे स्कूल पहुंच गये थे. इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्राणायाम और योग का अभ्यास किया. पटना कॉलेजिएट स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैयाटांड़, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, केबी सहाय उच्च माध्यमिक स्कूल सहित जिले के सभी स्कूलों में योग संगम आयोजित किया गया.एनसीसी कैडेट्स ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास
बिहार नेवल यूनिट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गंगा नदी तट पर योगाभ्यास किया गया. इसमें 200 से अधिक नेवी कैडेट्स ने भाग लिया. योगाभ्यास कार्यक्रम में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, पटना के ग्रुप कमांडर, ब्रिगेडियर एसपी दास ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. यह कार्यक्रम 01 बिहार नेवल यूनिट के समादेशी पदाधिकारी, कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में किया गया. उन्होंने कहा कि यह योगाभ्यास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को योग के प्रति प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर यूनिट के एएनओ डॉ संजय कुमार सिंह, नेवल इंस्ट्रक्टर, (एऐथ्री ) अमल यादव व यूनिट के प्रशिक्षक नीरज कुमार, राजू महतो, ओंकार, बाबुल कुमार, अवनीत कुमार, गोपाल कुमार सहित सभी सिविलियन कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है