संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के बच्चों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के लिए फाइनेंशियल लिट्रेसी (एफएल) क्लब का गठन किया जायेगा. स्कूलों में अगस्त तक एफएल क्लब गठित करने को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. यह क्लब स्कूलों में पहले से गठित यूथ व इको क्लब की तरह काम करेगा. एफएल क्लब द्वारा संचालित गतिविधियां आरबीआइ के दिशा-निर्देश में आयोजित की जायेंगी. जब भी गतिविधियां आयोजित होंगी, उसमें आरबीआइ के प्रतिनिधि शामिल होंगे. क्लब में 20 से 30 बच्चों का समूह बनाया जायेगा. प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापक, वाणिज्य या अर्थशास्त्र के शिक्षक नोडल पदाधिकारी होंगे.बच्चों को वित्तीय साक्षरता की दी जायेगी जानकारी
एफएल क्लब के माध्यम से स्कूली बच्चों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी जायेगी. जैसे विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र, वित्त, बजट, बैंकिंग, बचत और निवेश, वित्तीय प्रबंधन, साइबर क्राइम से बचने के उपाय आदि की जानकारी दी जायेगी. एफएल क्लब का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों तक भारतीय रिजर्व बैंक की पहुंच बढ़ाना है. इसके तहत स्कूलों में वित्तीय ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें व्याख्यान, व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करना, विचारों का आदान-प्रदान करना, निबंध लेखन, वित्तीय विषयों पर शोध करना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वित्तीय अवधारणाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति में विद्यार्थियों को शामिल करना आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है