संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में नये सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी है. स्कूली बच्चों के लिए चेतना सत्र में जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की जानकारी देने के लिए चेतना सत्र संसाधन सामग्री स्कूलों को भेज दी गयी है. जिला अध्ययन अनुश्रवण कोषांग की ओर से स्कूली बच्चों के लिये संसाधन सामग्री तैयार की गयी है. प्रतिदिन चेतना सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना और राष्ट्रगीत के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जायेगा. इसके बाद हर दिन की ऐतिहासिक तथ्यों से बच्चों को अवगत कराया जायेगा. इसके साथ ही आज के विचार के माध्यम से बच्चों को मोटिवेट किया जायेगा. चेतना सत्र में बच्चों को जेनरल नॉलेज और कैरेंट्स अफेयर्स से भी अवगत कराया जायेगा. जिला अध्ययन अनुश्रवण कोषांग की ओर से प्रतिदिन स्कूलों को करेंट्स अफेयर्स की लिस्ट भेजी जायेगी, जिसे अगले दिन चेतना सत्र में बच्चों के समक्ष बताया जायेगा. इसके अलावा प्रतिदिन चेतना सत्र में बच्चों के बीच प्रेरक प्रसंग भी रखा जायेगा, जिसके माध्यम से बच्चों पॉजीटिव शिक्षा दी जायेगी. इसमें दूसरों की सेवा ही सच्चा धर्म, समाज का बेहतर कल, चरित्र ही सबसे बड़ा धन आदि से जुड़ी प्रेरक प्रसंग से भी बच्चों को अवगत कराया जायेगा.स्कूलों में चस्पा किया गया चेतना सत्र का पोस्टर
जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों में होने वाले प्रतिदिन चेतना सत्र का पोस्टर जारी किया है. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि जारी पोस्टर में स्कूलों चेतना सत्र के दौरान होने वाले गतिविधियों की जानकारी दी गयी है. पोस्टर में दिये गये गतिविधियों के अनुसार बच्चों को विषय से अवगत कराये जायेगा. उन्होंने कहा कि रह स्कूल में ध्वनि विस्तारक यंत्र होना आवश्यक है, नहीं है, तो प्रधानाध्यापक छात्र विकास कोष से ध्वनि विस्तारक यंत्र का क्रय करेंगे. प्रत्येक स्कूल में शिक्षक एवं छात्र दल होना अनिवार्य है. पोस्टर में दिये गये विषय से शिक्षक बच्चों को अवगत करायेंगे. जैसे किसी दिन देश के महान विभूति की जयंती या पुण्यतिथि है, इससे बच्चों को अवगत कराया जायेगा. पोस्टर में क्यूआर कोड अंकित किया गया है. शिक्षक क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन कर प्रतिदिन के विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है