24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पासवान ने की BPSC री-एग्जाम की मांग, बोले- ‘सरकार में हूं इसलिए धरना-आंदोलन नहीं कर सकता…’

चिराग पासवान ने BPSC Re-exam की मांग की है. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में होते तो धरना-आंदोलन करते. लेकिन सरकार में हैं इसलिए नहीं कर सकते हैं. जानिए पूरी बात...

पटना हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई में साफ किया है कि 70वीं BPSC प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने पर रोक नहीं लगायी जाएगी. इधर 70वीं BPSC PT विवाद में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. बीपीएससी पीटी रिएग्जाम की मांग करते हुए चिराग पासवान ने कई सवाल भी खड़े किए. चिराग पासवान ने सरकार में शामिल रहने और गठबंधन धर्म की मजबूरी बताते हुए कहा कि अगर वो विपक्ष में होते तो आंदोलन भी करते.

चिराग ने BPSC परीक्षा में धांधली का जिक्र किया

चिराग पासवान से एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में BPSC विवाद से जुड़े सवालों का जवाब दिया. चिराग पासवान ने अपने स्टैंड को लेकर कहा कि-‘ मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं. मैं मानता हूं कि कहीं ना कहीं इस परीक्षा में धांधली हुई है. कुछ तो अनियमितता बरती गयी जिसके कारण रीएग्जाम की नौबत आ गयी.

ALSO READ: बिहार चुनाव में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका, मांझी की डिमांड पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा

रीएग्जाम की मांग चिराग ने की

चिराग ने कहा कि मामला तब और गंभीर होता है जब आप एक ही परीक्षा को दो बार कराते हैं. दूसरी बार परीक्षा केवल कुछ ही बच्चों के लिए कराते हैं. ये उस सेंटर का रीएग्जाम था जिसके बच्चों को बाद में 22 सेंटरों पर बैठाकर एग्जाम लिया गया. यानी 22 सेंटरों में गड़बड़ी हुई थी. ऐसे में BPSC की जिम्मेदारी बनती है कि सभी बच्चों के पास बराबर मौके हों. किसी को एडवांटेज नहीं मिले इसलिए पूरी परीक्षा को फिर से करानी चाहिए.

बोले चिराग- सरकार में हूं इसलिए आंदोलन नहीं कर सकता

चिराग ने हाई लेवल जांच कमिटी बनाकर इसकी जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई लोगों से परीक्षा की शिकायतें मिली. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने का भी जिक्र किया. चिराग ने कहा कि मैं अगर विपक्ष में होता तो सरकार तक बात पहुंचाने के लिए आंदोलन और धरना सब करता लेकिन सरकार का मैं अभी हिस्सा हूं ऐसे में गठबंधन की मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है कि मैं इस तरह के आंदोलन या धरना का हिस्सा बनूं.क्योंकि गठबंधन में आपको मौका मिलता है कि सरकार के पास आप अपनी बातें रखें और मैं ये लंबे समय से करता आ रहा हूं. चिराग ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से भी रीएग्जाम की मांग कई बार की है. मुझे उम्मीद है सरकार सही फैसला लेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel