22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग! बड़े-बड़े पोस्टर लगने शुरू

Chirag Paswan: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. शेखपुरा में लगे पोस्टर से उनके चुनाव लड़ने की मांग सामने आई है. अंतिम फैसला चिराग पासवान को लेना है. पढ़ें पूरी खबर…

Chirag Paswan: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबर है कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस संभावना को और बल तब मिला जब शेखपुरा जिले में उनकी तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें उन्हें “बिहार की उम्मीद” बताया गया है.

Image 27
Chirag paswan: इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग! बड़े-बड़े पोस्टर लगने शुरू 3

“सीट का दायरा सीमित क्यों?”

इस पोस्टर को एलजेपी (आर) के शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने लगवाया है. पोस्टर में लिखा है, “जब नेता पूरे बिहार का है तो सीट का दायरा सीमित क्यों?” इसके साथ चिराग पासवान से अपील की गई है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ें और राज्यवासियों की उम्मीदों को संभालें. पोस्टर में खास तौर पर 169 शेखपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की गई है और कहा गया है कि “शेखपुरा आपका इंतजार कर रहा है”.

रोजगार, स्वास्थ्य और विकास को लेकर जताई उम्मीद

पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि पलायन को रोकने, रोजगार देने और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी अब चिराग पासवान को निभानी चाहिए. साफ है कि समर्थक उन्हें सिर्फ सांसद या केंद्रीय मंत्री के रूप में नहीं बल्कि राज्य के नेता के रूप में देखना चाहते हैं.

चुनाव क्षेत्र को लेकर अभी फैसला बाकी

हालांकि, चिराग पासवान की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. चर्चा यह भी है कि यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो पटना, दानापुर या हाजीपुर से भी उम्मीदवार हो सकते हैं. फिलहाल वे हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. लेकिन यह साफ है कि विधानसभा चुनाव को लेकर उनके समर्थकों की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई हैं.

ALSO READ: Patna Airport: आम लोगों के लिए कब से शुरू होगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल? 29 मई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel