Chirag Paswan: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबर है कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस संभावना को और बल तब मिला जब शेखपुरा जिले में उनकी तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें उन्हें “बिहार की उम्मीद” बताया गया है.

“सीट का दायरा सीमित क्यों?”
इस पोस्टर को एलजेपी (आर) के शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने लगवाया है. पोस्टर में लिखा है, “जब नेता पूरे बिहार का है तो सीट का दायरा सीमित क्यों?” इसके साथ चिराग पासवान से अपील की गई है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ें और राज्यवासियों की उम्मीदों को संभालें. पोस्टर में खास तौर पर 169 शेखपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की गई है और कहा गया है कि “शेखपुरा आपका इंतजार कर रहा है”.
रोजगार, स्वास्थ्य और विकास को लेकर जताई उम्मीद
पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि पलायन को रोकने, रोजगार देने और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी अब चिराग पासवान को निभानी चाहिए. साफ है कि समर्थक उन्हें सिर्फ सांसद या केंद्रीय मंत्री के रूप में नहीं बल्कि राज्य के नेता के रूप में देखना चाहते हैं.
चुनाव क्षेत्र को लेकर अभी फैसला बाकी
हालांकि, चिराग पासवान की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. चर्चा यह भी है कि यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो पटना, दानापुर या हाजीपुर से भी उम्मीदवार हो सकते हैं. फिलहाल वे हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. लेकिन यह साफ है कि विधानसभा चुनाव को लेकर उनके समर्थकों की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई हैं.