24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा!” चिराग पासवान ने प्रॉपर्टी विवाद पर चाचा पशुपति पारस को सुनाई खरी खोटी

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब चिराग ने भी खुलकर अपने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि परिवार का मामला है, बात अगर खुलेगी तो बहुत चिजें सामने आएंगी. पढ़ें पूरी खबर…

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के परिवार में प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को खुद चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर बंटवारा हुआ तो बात आगे तक जाएगी. दरअसल, शनिवार को चिराग पासवान खगड़िया के शहरबन्नी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर जमकर भड़ास निकाली. बता दें, पिछले सप्ताह चिराग की बड़ी मां ने दो देवरानी पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. इसमें से एक पशुपति पारस की पत्नी थी.

“बड़ी मां का सामान फेंकवा दिया”

Gnxm Zsbyaixk7X
"कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा! " चिराग पासवान ने प्रॉपर्टी विवाद पर चाचा पशुपति पारस को सुनाई खरी खोटी 3

बड़ी मां से मिलने के बाद चिराग पासवान ने कहा, “राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए मेरे चाचा पशुपति पारस ने मुझे और मेरी मां को पहले दिल्ली वाले घर से बेदखल करवाया. अब अपनी आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के लिए बड़ी मां को घर से बाहर करने की कोशिश की है. उनका सामान फेंकवा दिया गया. चाचा-चाची ने बड़ी मां को टॉर्चर किया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई. यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

“चाचा की छुपाई संपत्तियों का पोल खोलूंगा”

उन्होंने आगे कहा, “राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के लिए मेरे परिवार को अपमानित किया जा रहा है. ऐसी सांझी संपत्तियों का भी बंटवारा होना चाहिए, जिसकी जानकारी मेरे चाचा ने मुझे नहीं दी है. मेरे चाचा के पास ऐसी कई प्रॉपर्टी है, जिसके बारे में वो अब तक जानकारी छिपाते आए हैं. मैं ऐसी सभी प्रॉपर्टी की पोल खोल दूंगा. परिवार का मामला इस तरह से खुलेगा तो बहुत चीजें सामने आएंगी, जिसका मुझे अभी से दुख है.”

ALSO READ: पटना हनुमान मंदिर की महाआरती में शामिल होंगे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, 2 लाख भक्तों को दी जाएगी हनुमान चालिसा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel