Bihar Politics: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर अब एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?” इस बयान के साथ चिराग ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
चिराग ने पोस्ट में लिखा कि यह समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी आखिर है क्या? उन्होंने आरोप लगाया कि रोजाना हो रही हत्याएं इस बात का सबूत हैं कि अपराधियों में अब कानून का कोई डर नहीं रह गया है.

सोशल मीडिया पर बहस तेज
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कई लोगों ने चिराग का समर्थन करते हुए बिहार में अपराध नियंत्रण की विफलता पर नाराजगी जताई है, वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते वह खुद क्या पहल कर रहे हैं.
चिराग के इस बयान की टाइमिंग पर भी चर्चा
राजनीतिक गलियारों में चिराग के इस बयान की टाइमिंग पर भी चर्चा हो रही है. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य के कई जिलों से हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जानकारों का मानना है कि चिराग का यह रुख न केवल जनता की नाराजगी को स्वर दे रहा है, बल्कि यह सत्तारूढ़ एनडीए में भी असंतोष का संकेत हो सकता है.
सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं चिराग
चिराग पहले भी कई बार सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका तेवर कुछ ज्यादा सख्त नजर आ रहा है. ऐसे में यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतिक बुनियाद का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे गठबंधन राजनीति में हलचल तेज हो सकती है.
Also Read: बिहार की ब्यूटी क्वीन IPS नवजोत सिमी को मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी