संवाददाता, पटना: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने आइएससी कक्षा 12वीं के कई प्रमुख विषयों के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है. ये बदलाव 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लागू होंगे. यह संशोधन भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, लेखा, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और कानूनी अध्ययन जैसे विषयों के सिलेबस में किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के ”लाइब्रेरी (प्रकाशन)” अनुभाग में उपलब्ध है. अन्य विषयों के सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. आइएससी 12वीं परीक्षा 2026 के लिए नये पाठ्यक्रमों पर पढ़ाई कराने को कहा है. स्कूलों के प्रमुखों को इस पर कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ सभी स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. सीआइएससीइ की वेबसाइट www.cisce.org से पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं. सीआइएससीइ ने हाल ही में आइएससी 12वीं के पाठ्यक्रम में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के विषय को शामिल किया है. इसके तहत छात्रों को इन तकनीकी क्षेत्रों के बारे में बुनियादी जानकारी और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा. यह कदम छात्रों को भविष्य में तेजी से विकसित हो रहे टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में बेहतर कैरियर अवसरों के लिए तैयार करने के लिए उठाया गया है. 2024 में शुरू किये गये इन विषयों के साथ बोर्ड ने घोषणा की कि 2026-27 सत्र में ये विषय आइसीएसइ (कक्षा 10वीं) के छात्रों के लिए भी उपलब्ध होंगे.
दो विषयों में सुधार परीक्षा देने की अनुमति:
सीआइएससीइ इस वर्ष आइसीएसइ और आइएससी दोनों के छात्रों को एक ही शैक्षणिक वर्ष में अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा देने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि, 2024 के बोर्ड चक्र से कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं बंद कर दी गयी हैं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इस वर्ष आइएससी की परीक्षाएं 13 फरवरी से पांच अप्रैल तक दो पालियों में सफलतापूर्वक आयोजित की थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है