10वीं में 99.40 प्रतिशत व 12वीं में 99.78 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफलसंवाददाता, पटना
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की ओर से बुधवार को (आइसीएसइ) 10वीं और (आइसएसी)12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. परीक्षा में छात्राओं का जलवा कायम रहा. 10वीं में 99.40 प्रतिशत व 12वीं में 99.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. 10वीं में बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना 0.28 प्रतिशत घटा है. पिछले साल 10वीं में 99.68 प्रतिशत सफल हुए थे. वहीं 12वीं का रिजल्ट भी पिछले साल की तुलना में 0.4 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. इस बार बिहार से 12वीं में 99.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस बार राज्य से 10वीं में 99.61 प्रतिशत छात्राएं और 99.22 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं 12वीं में 99.81 प्रतिशत छात्राएं और 99.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. राज्य से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 6,191 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 3,337 छात्र 2,854 छात्राएं शामिल हुई थीं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 902 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 371 छात्र और 531 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. 10वीं में राज्य से 37 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं. इनमें 26 छात्र और 11 छात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा 12वीं में राज्य से दो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं. इनमें एक छात्र और एक छात्रा शामिल हैं.एससी वर्ग का 10वीं में 98.66 प्रतिशत और 12वीं में 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट
राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 298 विद्यार्थी एससी कैटेगरी में शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट 98.66 प्रतिशत रहा. 91 विद्यार्थी एसटी के शामिल हुए, जिनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. वहीं ओबीसी के 2656 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनका पास प्रतिशत 99.28 प्रतिशत रहा. वहीं 12वीं में 36 स्डूडेंट एससी कैटेगरी के शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. पिछले साल भी एससी वर्ग का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. इसके अलावा 12वीं में 22 स्डूटेंट एससी के शामिल हुए, इनका रिजल्ट 95.45 प्रतिशत रहा. वहीं ओबीसी के 301 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनका पास प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है