संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2025 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी मदद से उम्मीदवारों को यह जानकारी मिलेगी कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा. परीक्षा 85 विषयों के लिए 25 से 29 जून तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. यूजीसी नेट आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को अपनी पसंद के चार शहरों का चयन करने की अनुमति दी गयी थी. एनटीए ने स्पष्ट किया कि सिटी स्लिप यूजीसी नेट एडमिट कार्ड से अलग है. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कम-से-कम तीन से चार दिन पहले जारी जायेगा. हॉल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा का समय और तिथि, दिशा-निर्देश और परीक्षा केंद्र का पता आदि का विवरण होगा. प्रवेश की अनुमति के लिए परीक्षा केंद्र पर यूजीसी नेट हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है. परीक्षा 85 विषयों के लिए 25 से 29 जून तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. एनटीए दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करेगा. सुबह की शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है