23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैक्ट्री कर्मियों व वैन चालक की ग्रामीणों से झड़प

पचरुखिया थाने के चकसूरत गांव स्थित एक प्लाई फैक्ट्री के चालक व कर्मचारियों की बुधवार की रात ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई

फ़तुहा. पचरुखिया थाने के चकसूरत गांव स्थित एक प्लाई फैक्ट्री के चालक व कर्मचारियों की बुधवार की रात ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई. इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को थानाध्यक्ष पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी बहस की. बुधवार की रात आठ बजे वैन चालक पिकअप लेकर प्लाई कंपनी जा रहा था. रास्ते में मंदिर निर्माण के लिए सड़क किनारे गिट्टी गिरी हुई थी, जिससे चालक की गांव के दो युवकों से झड़प हो गयी. इस पर वैन चालक और कर्मचारी ने राकेश कुमार नामक युवक को पकड़ कर मारपीट करते हुए फैक्ट्री की ओर ले जाने लगे. इस दौरान दूसरे युवक मंटू की सूचना पर ग्रामीण राकेश को छुड़ाने के लिए फैक्ट्री की ओर दौड़े. इसी बीच पचरुखिया थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह फैक्ट्री मालिक की सूचना पर राकेश को गिरफ्तार कर लिया और राकेश और मंटू की घर की तलाशी ली, जहां से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते गुरुवार की दोपहर बाद सदर डीएसपी-2 सत्यकाम भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से मामले की पूरी जानकारी ली. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि राकेश को देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है और मंटू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel