बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरगुड़िया मोहल्ला में रविवार देर रात करीब 3:00 मोहर्रम के सिपहर जुलूस निकालने के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गयी जिसमें दोनों पक्षों के करीब 20 लोग जख्मी हो गये. इनमें चोंदी निवासी 13 लोगों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों का कहना है कि घटना में तलवार का भी इस्तेमाल किया गया. वहीं 20 मिनट तक ईंट-पत्थरों की बरसात होती रही. सड़क युद्ध मैदान में बदल गयी. लोगों का कहना है कि जुलूस के दौरान आसपास पुलिस नजर नहीं आयी. इससे प्रशासनिक चूक सामने आयी है. घटना को लेकर पुलिस ने संदिग्ध युवक फैयाज को गिरफ्तार किया. इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने सोमवार की शाम को थाने में पहुंचकर घेराव किया और गिरफ्तार युवक को छोड़ने की मांग की. पुलिस के अनुसार फिलहाल शांति कायम कर दी गयी है. लोगों का आरोप है कि घंटों बाद मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार चोंदी मोहल्ले के लोग सिपहर को लेकर गुरगुरिया मोहल्ले के रास्ते से जुलूस निकाल रहे थे. 3:00 बजे रात में जब वहां जुलूस पहुंचा तो मौके पर गुरगुड़िया मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ उनका विवाद हुआ. हालांकि लोगों का कहना है कि महिलाओं को देखकर टीका टिप्पणी की गयी थी, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि वर्चस्व को लेकर घटना हुई है. झगड़े में शामिल कुछ लोगों पर नशे में धुत होने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें चोंदी निवासी शादाब अहमद, साद अंजुम, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद इरशाद, उमर निजाम, साहिल, मोहम्मद नाजिम, अजहर, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद शाहबाज, राजू आलम, राजा आदि को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए थाने को घेरा
मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस दौरान चोंदी निवासी मोहम्मद फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे मुक्त कराने को लेकर उसके समर्थकों ने थाने का घेराव किया जिसके बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जुलूस में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहती तो शायद हिंसा की घटना नहीं हो पाती. वैसे जिला प्रशासन के द्वारा कई कर्मियों की तैनाती की गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हालांकि सोमवार की शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. पुलिस आक्रोशित लोगों से वार्ता करने में जुटी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है