प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में कथित तौर पर महिलाओं पर लगाये गये सार्वजनिक प्रतिबंध के बावजूद किशोरी के मंदिर में प्रवेश करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गये.
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में एक पक्ष का कहना है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को वर्जित किया गया था. इसी बीच किशोरी पूजा करने के लिए गयी थी. उसे रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद बात बढ़ गयी. इस मामले में विवाद बढ़ गया और रोॅड से हमला कर दिया गया जिसमें महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि उसकी बहन मंदिर में प्रसाद चढाने गयी थी जिसे रोक दिया गया . उसके साथ बदसलूकी की गयी. विरोध करने पर मारपीट कर दी गयी. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच अभी तनाव बना हुआ है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है