25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पार्षद के भैसुर ने पार्षद व कर्मी से की हाथपाई

patna news: दानापुर. मंगलवार को नप कार्यालय के मुख्य पार्षद कक्ष में घुसकर मुख्य पार्षद के भैसुर ने पार्षद गोपाल प्रसाद व योजना कर्मी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की.

दानापुर. मंगलवार को नप कार्यालय के मुख्य पार्षद कक्ष में घुसकर मुख्य पार्षद के भैसुर ने पार्षद गोपाल प्रसाद व योजना कर्मी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि पार्षद गोपाल प्रसाद, योजना कर्मी सत्य प्रकाश व रंजन कुमार की लिखित शिकायत पर मुख्य पार्षद के भैसुर सूरज कुमार मेहता के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पार्षद गोपाल प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को नप कार्यालय के मुख्य पार्षद के कक्ष में बैठक कर योजना कर्मी सत्य प्रकाश व रंजन कुमार के साथ लंबित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इसी दौरान मुख्य पार्षद के भैसुर सूरज कुमार मेहता कक्ष में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाला. सूरज मेहता ने मुझसे 60 लाख रंगदारी मांगी व जान मारने की धमकी देते हुए बाहर निकल गया. श्री प्रसाद ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत परिषद के इओ से की गयी. इस संबंध में मुख्य पार्षद के भैसुर सूरज मेहता से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. पुलिस ने नप कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि पार्षद गोपाल प्रसाद व योजना कर्मी सत्य प्रकाश व रंजन ने आवेदन में मुख्य पार्षद के भैसुर सूरज कुमार मेहता पर गाली-गलौज व मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel