संवाददाता, पटना
सीबीएसइ ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है. 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा सात अप्रैल से शुरू होगी और 11 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल को केवल एक दिन आयोजित होगी. बोर्ड ने कहा है कि यह परीक्षा केवल ऐसे विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था और उनकी परीक्षा की तिथि और प्रतियोगिता की तिथि एक ही दिन पड़ गयी. इस कारण विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी पहले से आवंटित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देने जायेंगे. परीक्षार्थियों को नया प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिसे सीबीएसइ की वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे. 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिये जायेंगे. अधिक जानकारी परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.10वीं की परीक्षा का कार्यक्रम
तिथि: समय: विषय7 अप्रैल: 10:30 -1:30 बजे तक: इंग्लिश लैंग्वजे एंड लिट्रेचर हिंदी कोर्स ए फ्रेंच
8 अप्रैल: 10:30 -1:30 बजे तक: विज्ञान9 अप्रैल: 10:30 -1:30 बजे तक: सामाजिक विज्ञान, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स
11 अप्रैल:10:30 -1:30 बजे तक: हिंदी कोर्स बी संस्कृत12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम
11 अप्रैल: 10:30 -1:30 बजे तक: इंग्लिश कोर, रसायन विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है