संवाददाता, पटना
शहर के निजी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के बाद होली की छुट्टी दे दी गयी है. कई स्कूलों में बुधवार को परीक्षा समाप्ती के बाद होली की छुट्टी दी जायेगी. शहर के संत माइकल हाइस्कूल में बच्चों को होली की छुट्टी दे दी गयी है. नये सत्र से स्कूल एक अप्रैल से खुलेगा. इसके अलावा संत डोमेनिक सेवियोज में भी बुधवार को परीक्षा के बाद होली की छुट्टी दे दी जायेगी. नये सत्र से स्कूल दो अप्रैल को खुलेगी. इसके साथ ही बाल्डविन एकेडमी में भी बुधवार को वार्षिक परीक्षा की समाप्ती के बाद छुट्टी हो जायेगी. नये सत्र से तीन अप्रैल से स्कूल खुलेगा. इसके अलावा शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद होली की छुट्टी होगी. होली की छुट्टी के बाद स्कूल 17 मार्च से खुल जायेगा. इसके अलावा डॉन बॉस्को एकेडमी में वार्षिक परीक्षा के बाद छुट्टी दे दी गयी है. स्कूल में कक्षा चार से 9वीं के विद्यार्थियों की नये सत्र में क्लास तीन अप्रैल से खुलेगा. वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की क्लास 17 मार्च से शुरू हो जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है