22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमवार से छोटे बच्चों के लिए आकाशवाणी एवं माध्यमिक बच्चों के लिए दूरदर्शन पर शुरू होगी कक्षा

प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के लिए आकाशवाणी पर शिक्षाप्रद कहानियां और दूरदर्शन पर माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए गणित और विज्ञान की क्लास शुरू होने जा रही है. इस संदर्भ में टाइम शेड्यूल फाइनल नहीं हो सका है. हालांकि, इसकी महज औपचारिकता शेष रह गयी है. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रबंधक को जरूरी पत्र भी लिखा है. इसी तरह यूनिसेफ ने दूरदर्शन के अफसरों से इस संबंध में टाइम तय करने के निर्देश दिये हैं.

पटना : प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के लिए आकाशवाणी पर शिक्षाप्रद कहानियां और दूरदर्शन पर माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए गणित और विज्ञान की क्लास शुरू होने जा रही है. इस संदर्भ में टाइम शेड्यूल फाइनल नहीं हो सका है. हालांकि, इसकी महज औपचारिकता शेष रह गयी है. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रबंधक को जरूरी पत्र भी लिखा है. इसी तरह यूनिसेफ ने दूरदर्शन के अफसरों से इस संबंध में टाइम तय करने के निर्देश दिये हैं.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों के लिए परियोजना ने मीना सामग्री तय की है. इस सामग्री में शिक्षाप्रद कहानियां, व्यक्तित्व विकास आदि की पठन सामग्री की ऑडियो क्लिप बनायी गयी हैं. इनका प्रसारण किया जायेगा. इसी तरह दूरदर्शन पर विज्ञान और मैथ के अलावा विभिन्न विषयों के लिए वीडियो क्लिप तैयार की गयी हैं.

मालूम हो कि कोरोना के कारण चल रहे लॉक डाउन से स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह ठप है. नया शैक्षणिक सत्र अभी तक शुरू नहीं हो सका है. ऐसी परिस्थितियों में बिहार शिक्षा परियोजना की मंशा है कि बच्चों को रेडियो और दूरदर्शन के जरिये जरूरी बातें सिखाई जा सकें. तैयार किये गये ऑडियो और वीडियो क्लिप कक्षा के स्तर के हिसाब से तैयार किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel