23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले तीन माह तक राज्य में बड़े पैमाने पर लगाये जायेंगे पौधे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग परिसर में आम का पौधा लगा कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया.

सीएम ने पौधारोपण कर वन महोत्सव का किया शुभारंभ संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग परिसर में आम का पौधा लगा कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने परिसर एवं आसपास पौधारोपण कर इस अभियान में अपना अहम योगदान दें. जानकारी के अनुसार 1950 से हर वर्ष देश में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य वनों का संरक्षण, पौधोरोपण करना और लोगों को वृक्षों के प्रति जागरूक करना है. राज्य में 2025-26 में पांच करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस अभियान की पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस अभियान के दौरान अगले तीन माह तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जायेगा. इसके अंतर्गत वन विभाग के साथ ग्रामीण विकास विभाग, जीविका समूह, उद्यान विभाग, विभिन्न संस्थाओं, विभागों, गैर सरकारी संस्थानों एवं विभिन्न सामाजिक क्लबों के द्वारा पौधारोपण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने हरित आवरण में वृद्धि के उद्देश्य से 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत कर बड़े पैमाने पर राज्य भर में मिशन मोड में पौधारोपण कार्य किया गया. इसके फलस्वरूप राज्य का हरित आवरण 15.05 प्रतिशत हो गया. हरित आवरण को 2028 तक बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री की पहल पर 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान के तहत पौधारोपण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जनमानस को जागरूक कर उन्हें पौधारोपण में शामिल करने तथा कृषि वानिकी के माध्यम से किसानों की आमदनी में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही जीविका दीदियों एवं जंगल से सटे गांवों में लोगों को फलदार पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने मुख्यमंत्री को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार, पर्यावरण, विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel