23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क का किया निरीक्षण

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जाकर 23 अप्रैल को आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें, ताकि यहां पर आनेवाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें. मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होनेवाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया. एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है. यह जगह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. 23 अप्रैल को वायु सेना के नौ विमान जेपी गंगा पथ पर अपना करतब दिखायेंगे. वायु सेना के पैराजंपर्स बाबू कुंअर सिंह की तस्वीर के साथ उतरेंगे. इस दौरान स्कूली बच्चों को खासकर आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि पटना में पहली बार 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतबों का प्रदर्शन करेगी. जेपी गंगा पथ पर लगभग एक घंटा का यह भव्य एयर शो होगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel