पटना. जदयू प्रदेश प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को शिक्षा का हब बनाने का काम किया है. इससे राज्य में प्राथमिक शिक्षा और उच्चतर शिक्षा में व्यापक सुधार हुआ है. तेजस्वी यादव को ये जानकारी होनी चाहिए कि साल 2005 में जहां बिहार में महज दो इंजीनियरिंग काॅलेज हुआ करते थे़ वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में उसकी तादाद बढ़कर 38 हो गयी है. पाॅलिटेक्निक काॅलेजों की तादाद 13 से बढ़कर 46, आइटीआइ संस्थानों की संख्या 23 से बढ़कर 152 हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है