Bihar News: दक्षिणी पटना को कनेक्ट करने के लिए बन रही मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क को सिपारा पुल के उपर से गुजरना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीठापुर फ्लाइओवर गोलंबर पर रुककर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और यहां पर आकर मिलेगा.
मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड में मीठापुर रेलवे क्रासिंग के पास दोनों तरफ सर्विस रोड होगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करें. इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. बाइपास में लगनेवाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी. पटना तथा पटना के बाहर जानेवाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी.
लोगों ने कहा पुनपुन क्षेत्र का हुआ कायाकल्प
मुख्यमंत्री ने पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री पुनपुन घाट पर भी गये और वहां किये गये सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. वहां उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य कराये जाने तथा पुनपुन घाट के सौंदर्गीकरण कार्य के कराये जाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस क्षेत्र का आपने कायाकल्प कर दिया है.
पुनपुन घाट के करीब पहुंचना हुआ आसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनपुन घाट तक अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें पिंडदान करने में सहूलियत होगी. उनकी सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है. हम हमेशा इधर आते रहे हैं. लोगों की सुविधाओं के लिए हम लगातार कार्य में लगे रहते हैं.
बिहटा-सरमेरा पथ का पटना-गया-डोभी पथ से होगा लिंक
मुख्यमंत्री ने महुली में बिहटा सरमेरा पथ तथा पटना-गया-डोभी पथ के क्रॉसिंग प्वाइंट अंडर पास के समीप रूककर निर्माणाधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस सर्विस पथ के निर्माण से बिहटा-सरमेरा पथ का पटना-गया-डोभी पथ से लिंक हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी जायजा लिया.
Also Read: तेजप्रताप के निष्कासन पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, बोले- निजी जिंदगी पर टिप्पणी…