28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish ने भूमिहीनों को दिया बड़ा तोहफा, जमीन खरीदने के लिए सरकार देगी इतने लाख रुपए

CM Nitish: बिहार सरकार ने भूमिहीनों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ऐसे लोगों को जमीन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी.

CM Nitish: बिहार में अब भूमिहीन परिवार भी जमीन खरीद सकेंगे. सरकार उन्हें इस काम के लिए आर्थिक सहायता देगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी. सरकार भूमिहीन परिवारों को जितनी राशि देगी उससे वो न्यूनतम 3 डिसमिल जमीन खरीद सकेंगे. अभी राज्य सरकार भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराती है.

कितनी राशि मिलेगी

कुछ दिन पहले हुई समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि मौजूदा नीति के तहत न्यूनतम मूल्य रजिस्टर (MVR) रेट पर संबंधित भूमि मालिकों से रैयती जमीन खरीदने में कठिनाई आ रही है, क्योंकि भूमि मालिकों ने एमवीआर रेट पर जमीन देने में असमर्थता जताई है. इस वजह से विभाग द्वारा दी जा रही राशि का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भूमिहीन परिवारों को न्यूनतम तीन डिसमिल जमीन खरीदने के लिए एकमुश्त एक लाख रुपए दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना को मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना 2024 को मंजूरी दी गई. इससे योजना के तहत बिहार के उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो भूमिहीन हैं.राज्य की नीतीश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों को जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.

इसे भी पढ़ें: Patna को मिलने वाला है एक और एलिवेटेड रोड, इस महीने से मीठापुर-महुली रूट पर दौड़ेंगी गाड़ियां

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel